बासुदेव अग्रवाल 'नमन'

बासुदेव अग्रवाल

बासुदेव अग्रवाल 'नमन'

तिनसुकिया (असम)

शिक्षा :

बी.कॉम.

लेखन विधा :

काव्य की हर विधा में सृजन करना। मुक्त छंद, पारम्परिक छंद, हाइकु, मुक्तक, गीत, ग़ज़ल, इत्यादि। हिंदी साहित्य की पारंपरिक छंदों में विशेष रुचि है और मात्रिक एवं वार्णिक लगभग सभी प्रचलित छंदों में काव्य सृजन में सतत संलग्न हूँ।

प्रकाशन :

मेरी रचनाएँ देश के सम्मानित समाचारपत्रों में नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती है।

सम्मान :

 हिंदी साहित्य से जुड़े विभिन्न ग्रुप और संस्थानों से कई अलंकरण और प्रशस्ति पत्र नियमित प्राप्त होते रहते हैं।

वेबसाइट :

http://nayekavi.com

ब्लॉग :

https://nayekavi.blogspot.com 

सदस्य :

मैं "साहित्य संगम संस्थान", पूर्वोत्तर शाखा का सक्रिय सदस्य हूँ तथा उपाध्यक्ष हूँ। हमारी नियमित रूप से मासिक कवि गोष्ठी होती है जिनमें मैं नियमित रूप से भाग लेता हूँ। साहित्य संगम के माध्यम से मैं देश के प्रतिष्ठित साहित्यिकारों से जुड़ा हुआ हूँ। whatsapp के कई ग्रुप से जुड़ा हुआ हूँ जिससे साहित्यिक कृतियों एवम् विचारों का आदान-प्रदान गणमान्य साहित्यकारों से होता रहता है।