अखतर अली

अखतर अली

अखतर अली

जन्म : रायपुर (छत्तीसगढ़)

लेखन विधायें : मूलतः नाटककार। इसके अतिरिक्त समीक्षा, आलेख एवं लघु कथाओं का निरंतर लेखन।

प्रकाशन : अमृत संदेश, नव भारत, दैनिक भास्कर, नई दुनिया, रांची एक्सप्रेस, राजस्थान पत्रिका, पंजाब केसरी, वागर्थ, बालहंस, सुखनवर, सामानांतरनामा, कलावासुधा, इप्टा वार्ता, सूत्रधार आदि आदि पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित।

रंगमंच :

  • हबीब तनवीर से रंगमंच का प्रशिक्षण।

  • अनेकों नाट्य स्पर्धाओं में सम्मेलनों, गोष्ठियों में शिरकत।

लिखित प्रमुख नाटक हैं :

  • निकले थे माँगने,

  • क़िस्सा कल्पनापुर का,

  • विचित्रलोक की सत्यकथा,

  • नंगी सरकार,

  • अमंचित प्रस्तुति,

  • खुल्लम खुल्ला,

  • सुकरात,

  • अजब मदारी ग़ज़ब तमाशा,

  • एक अजीब दास्ताँ,

  • दर्द अनोखे प्यार के।

प्रमुख नाट्य रूपांतरण :

  • ईदगाह (मुंशी प्रेमचंद)

  • क़िस्सा नागफनी (हरिशंकर परसाई)

  • अकाल उत्सव (गिरीश पंकज)

  • मौत की तलाश में (फ़िक्र तौसवी)

  • टोपी शुक्ला (राही मासूम रज़ा)

  • बाक़ी सब ख़ैरियत है (सआदत हसन मंटो)

  • असमंजस बाबू (सत्यजीत रे)

  • जितने लब उतने अफ़साने (राजी सेठ)

  • एक गधे की आत्म कथा (कृष्ण चंदर)

  • बियालिस साल आठ महीने सात दिन (सआदत हसन मंटो)

प्रमुख नुक्कड़ नाटक :

  • नाटक की आड़ में,

  • लाटरी लीला,

  • खदान दान।