विषपान

अनीता श्रीवास्तव (अंक: 151, मार्च प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

देख हलाहल कलयुग में, ये सोच रहे शिव शंकर
मैं पी कर दूँ अभय इन्हें, या छोड़ूँ इनकी इन पर।


हवा पेड़ नदियाँ सागर, सब ज़हरीला कर डाला
कितना मैं विषपान करूँ, सब ही में विष भर डाला।


मन मंदिर में लालच लिप्सा, और कपट को ध्याता
सोचा करता यहीं रहेगा, सदियों तक मदमाता।

 

शिव शंकर को दया बहुत, आती है अब मानव पर
किंतु तनिक हों सावधान, सो दिखलाते तांडव कर।


कहीं बाढ़ भूकम्प कहीं, कहीं रोग संक्रामक
थर्राते गर्राते फिर भी, हुए प्रभु आक्रामक।


तभी मात गौरी ने आकर, भोले को समझाया
अपनी ही संतान है मानव, क्षमा करो कर दाया।


तब से भोले भारत पर तो, कृपा सदा ही करते
मगर समझ ले मानव, अब विषपान नहीं शिव करते।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कहानी
कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
नज़्म
किशोर साहित्य कविता
किशोर साहित्य कहानी
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में