माँ! मैं तेरे चरणों में
नित शीश झुकाऊँ।
बारम्बार विनय करूँ
सदा तेरी कृपा पाऊँ॥

इतनी बुद्धि देना मुझे
अच्छे नंबर पाऊँ।
मम्मी, पापा,गुरुजनों से
"अच्छा बेटा" कहलाऊँ॥

मेरे मित्र बनें सभी
कोई कभी न रूठे।
पढ़ें और खेलें संग
साथ कभी न छूटे॥

आदत बुरी न आए
ग़लत राह न जाऊँ।
इतना लायक़ करना
काम सभी के आऊँ॥

माँ! मैं छोटा जानूँ न
कैसे तुझे मनाऊँ।
बारम्बार विनय करूँ
सदा तेरी कृपा पाऊँ॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
लघुकथा
गीत-नवगीत
बाल साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
किशोर साहित्य कविता
कविता - हाइकु
किशोर साहित्य आलेख
बाल साहित्य आलेख
काम की बात
किशोर साहित्य लघुकथा
हास्य-व्यंग्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में