वो कोहिनूर था
मेरे जज़्बातों के समंदर का
कितनी घुटन सह कर पाया था उसे।
आँसू गर होते तो
हँस कर पी जाते जनाब
ये सच का लहू है
घूँट-घूँट कर पीते हैं।
मेरा आईना भी कितना सूना है
आजकल
मेरा सूना-सूना अक्स देखकर।
मुकम्मल सी होती अगर
मेरे ज़मानत की अर्ज़ी
तो आज हम भी
शराफ़त में सज़ा न पाते।
शिकायत थी,
बात जी भर नहीं होती उनसे
और जब हुआ तो
बिछड़ना रिश्ते का अंजाम हो गया।
कभी फ़ुरसत में न थी हमारी साँसें
उनका नाम लेते-लेते
आज फ़ुरसत में तो है
मगर ज़ुबां पर उनके नाम के
छाले से पड़ गये हैं।