विरह के बाद इतना ही सुखद है तुम्हारा स्पर्श! जैसे- क़ैदी जेल से छूटकर वर्षों बाद अपने घर से मिला हो या फिर कोई रोगी लम्बी बीमारी के बाद स्वस्थ होकर घर लौटा हो।