सुख के दिन फिर से आएँगे

15-06-2021

सुख के दिन फिर से आएँगे

ओम प्रकाश श्रीवास्तव 'ओम'  (अंक: 183, जून द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

सब्रकर तू बंदे यह दिन गुज़र जाएँगे,
सुख के दिवस जीवन में फिर से आएँगे।
 
छँटेगा कोहरा अतिशय भय व ग़मों का 
हर चेहरा फिर ख़ुशी से मुस्कुराएगा।
है मचा जो कोरोना का महाआतंक,
सूझबूझ से हम सभी इसे भगाएँगे।
 
सूने पड़े कब से बाज़ार गाँव शहर के
फिर से अपनी धमाचौकड़ी मचाएँगे।
सूने पड़े हैं विद्यालय बहुत दिनों से,
अब बच्चे वहाँ फिर से शोर मचाएँगे।
 
लॉकडाउन में घर में बंद बाबा दादी,
सुबह-सुबह उपवन में सैर को जाएँगे।
सब्र कर तू बंदे यह दिन गुज़र जाएँगे,
सुख के दिवस जीवन में फिर से आएँगे।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें