शिवजी से ज़रा पूछिए जिस बेचारे बाघ की खाल पर बैठे हैं आप समाधिस्थ
उसे आपने, खुद मारा या मरा पड़ा मिला था
कैलास पर बाघ जहाँ शायद होता ही नहीं।