शीत की बदमाशियाँ 

01-01-2021

शीत की बदमाशियाँ 

कृष्णा वर्मा (अंक: 172, जनवरी प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

जाड़े ने जकड़ा आज भोर का प्रसार 
दुबक बैठे नीड़ों में पंछी दम साध
गीला-गीला सियरा सवेरे का हाथ  
पोर-पोर ठिठुर रहा क़ुदरत का आज
खिड़की से सर्द भाप लिपटी बेभाव 
शीत लहर झुरझुरी लहू रही ठार
एक हाथ दूजे को मसल गरमा रहा
आलिंगनबद्ध शाल में रह-रह दुबका रहा
शीत भरे स्पंदन से बातें लड़खड़ा रहीं
किश्तों में टूट बात होंठों तक आ रही
ख़्याल सिहर-सिहर गए भीतरी दालान में
दाँत किटकिटा उठे हँसने के व्युत्थान में
सलेटी सा दिन आज निगल गया भोर
धवल चाँदनी सी हिम उतरी पुरज़ोर
आसमां की झरनी झरी झंझा की झार
धरती ने ओढ़ लिया सादा लिहाफ़ 
सिरफिरी हवाएँ जो उतरीं पहाड़ से
कभी मारें सीटियाँ कभी यूँ ही दहाड़ दें
खिड़कियों के काँचों को करें परेशान 
झिरियों से भीतर आ करें हैरान
हाथ-पैर सर्दी से अकड़ रहा गात
शीत की बदमाशियाँ गुम आफ़ताब।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
लघुकथा
कविता-सेदोका
कविता
सिनेमा चर्चा
कहानी
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
कविता-माहिया
विडियो
ऑडियो