शाम : एक सवाल

01-02-2020

शाम : एक सवाल

धर्मेन्द्र सिंह ’धर्मा’ (अंक: 149, फरवरी प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

अँधेरे में सूनी सी सड़कों पर बीती,
भूली और भटकती सी शाम।
कभी गुमनुमा सी, और रौशन कभी,
कभी दीये कि भाँति चमकती है शाम॥

 

रूठे,  मनाये, हँसे, खिलखिलाये,
हृदय को आराम देती है शाम।
हर्षित करे जो कभी मेरे मन को,
वो रातरानी सी खिलती है शाम॥


नयनों में पानी को थामे खड़ी हो,
देखूँ! कभी वो सँभलती सी शाम।
अगर खो जायें पन्ने, ज़िन्दगी की किताब से,
डुबोकर क़लम, कुछ लिखती है शाम॥


यादों की अपनी गठरी बनाकर,
अधूरे ख़यालों में बीती वो शाम,
हृदय में पीड़ा देकर मुझे,
कभी रोती और बिलखती है शाम॥


छीन लेती अगर, कभी मेरी ख़ुशियाँ,
अनजानी राहों से गुज़रती वो शाम।
मिल जाये अगर कोई हम सा,
मैख़ाने में बहती, छलकती है शाम॥


सीने में दबाये बैठा हूँ कब से,
ना जाने कैसे? ये गुज़री है शाम।
कैसे कहूँ? अपने क़िस्से किसी से,
क्यों? हर दिन नया मोड़ लेती हैं शाम॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें