शहर है भीड़ है बस

05-03-2016

शहर है भीड़ है बस

डॉ. उमेश चन्द्र शुक्ल

शहर है भीड़ है बस एक आदमी ही नहीं
वादे है ख़्वाब है नीचे कोई ज़मीं ही नहीं॥

मुझे था हौसला अँधेरे को चीर डालूँगा
हाथ सूरज है मगर इसमें तो रौशनी ही नहीं॥

रोज़ बद्शक़ल होती जा रही है दुनियाँ अब
फिर भी सुनता हूँ की कोई कहीं कमी ही नहीं॥

फ़ासले बढ़ रहे हैं अब तो अमन के बाग़ों से
सुकूँ मिलेगा कहाँ जब कि रात-रानी ही नहीं॥

निगलती जा रही कुर्सी समूचे जंगल को
कौन सहेजे इन्हें जब आँख सभी पानी ही नहीं॥

अब तो लालच ने नपुंसको की भीड़ रच डाली
वतन पर मिटने वाली वो जोशों भरी जवानी ही नहीं॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें