इस शहर में रहने वाले लाखों चेहरे
सब एक से नज़र आते हैं मुझे
नहीं किसी का जैसे कोई वज़ूद
बस चल रहें हैं किसी मशीन की तरह
सब एक से

फ़ुर्सत कहाँ कि मिलें, बैठें, बात करें
हाल पूछें, बात सुनाएँ, दुःख रोएँ
लोग नहीं यहाँ हर गली-नुक्कड़ पे
इश्तिहार मिलते हैं

हर चीज़ का इश्तिहार है यहाँ
मकान, गाड़ी, तेल, साबुन
फ़ोन, डाइपर, कंडोम, वियाग्रा
नहीं है तो बस इश्तिहार इंसानियत का

सब कुछ तो है इस शहर में
फिर भी ये ज़िंदा लोगों का शहर नहीं लगता
यहाँ के रिश्ते इंसानियत के रिश्ते नहीं लगते
यहाँ के न सूरज मे गर्मी है, न चाँद में सुकून

लौटना भी चाहूँ तो नामुमकिन सा लगता है
बन गया हूँ मैं भी एक मशीन का गुमनाम सा पुर्ज़ा
जो चला रहा है इस मशीन को बिना किसी एहसास के
और जो फेंक दिया जाएगा कचरे में ख़राब होने पर

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें