सत्ता और विपक्ष

01-07-2021

सत्ता और विपक्ष

राजनन्दन सिंह (अंक: 184, जुलाई प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

सत्ता कल भी चुप थी
सत्ता आज भी चुप है
विपक्ष कल भी कैंडल मार्च निकाल रहा था
विपक्ष आज भी कैंडल मार्च निकाल रहा है
कल की सत्ता आज का  विपक्ष है
कल का विपक्ष आज की सत्ता है
सत्ता और विपक्ष की कुर्सियों पर चेहरे बदले हैं।
इसके अलावा और क्या बदला है? 
वस्तुतः हम नहीं जानते
न्याय की गुहार कल भी थी
न्याय की गुहार आज भी है
कल की सत्ता बेशर्मी से मौन थी
आज की सत्ता ताने देती है
कहती है इतने बावले क्यों हो
कल की सत्ता ने कौन सा न्याय दिया था
जो हमने नहीं दिया 
तो इतने उतावले क्यों हो
ज़्यादा मत उछलो गौण रहो
देश सत्ता का है
विरोध बे-सत्ता का
तुम्हारा एक वोट है
सिर्फ़ एक वोट 
तुम जनता हो
हमारे झाँसे में नहीं आना है
तो मत आओ
हमारा खेल मत बिगाड़ो
चुपचाप तमाशा देखो
और मौन रहो

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में