सागर तट पर

15-02-2021

सागर तट पर

संजय कवि ’श्री श्री’ (अंक: 175, फरवरी द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

सागर तट पर।
दूर से चमकती,
उफनते पास आती,
स्नेह का भ्रम कराती,
कंठ से लगाती,
हाँ वो सागर की लहर।
वो तुम थी,
तुम ही तो थी,
था संध्या का प्रहर।
सागर तट पर।
निशा से विहान हुआ,
प्रणय लहूलुहान हुआ,
एक शरीर निष्प्राण हुआ,
वो मैं था,
मैं ही तो था,
निर्जीव निष्प्राण,
सागर तट पर।
भीड़ में से कोई बोला,
इसे प्रेम था लहर से,
नहीं समझ पाया,
जो लहर के अंक में
समा जाता है,
सुबह निष्प्राण हो
वापस आ जाता है,
सागर तट पर।
एक स्वर दूसरा था,
देखो लहर को,
अभी भी उफनती,
दूर से चमकती,
कभी नहीं सोचती,
एक भाग्यहीन
इसकी चमक में खो गया,
आह सदा के लिए सो गया;
सागर तट पर।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
कविता - क्षणिका
कविता-मुक्तक
कहानी
खण्डकाव्य
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में