पूर्णता का बोध

07-02-2014

पूर्णता का बोध

यदु जोशी 'गढ़देशी'

पृथ्वी गोल है
सूरज चाँद भी दीखते हैं गोल
बच्चों के हाथ में गेंद गोल है
चूल्हे में गर्म हो रहा
तवा गोल है,
बन रही रोटियाँ भी गोल
घर में भूगोल है और बाहर भी
जीवन से मृत्यु और पुनरागमन में
जल में उभरती हुई
जल तरंगों में
चक्की के पाटों में
मंदिरों की परिक्रमा में
घंटियों की गूँज में
पूर्णता का बोध है
सच है कि शून्य गोल है
और इसी में है प्रारब्ध
गणनाओं का खेल भी!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में