उभर गई उर की पीड़ा 
सजल नयनन की पाती पर
ना सिमटी जब पलकों के आँचल
ढुलकी अधरों की प्‍याली पर

 

नेह का उपहार वो
प्रेम का वरदान थी
विकल तन के दामन में
वो, निश्‍चल मुस्‍कान थी

 

आहों में इतिहास सँजोया
स्‍मृतियों में पिरोए प्राण थे
सुने मन के रागों की
वो आलौकिक वीणा तान थी

 

निस्‍पंद उर की आस वो
बुझते दीपक की बाती थी
क्यूँ तोड़ बन्‍धन इस क्षितिज के
आज बह चली उस पार है....

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें