पौधरोपण

15-07-2021

पौधरोपण

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 185, जुलाई द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

"हाँ तो मिस्टर शर्मा तैयारी पूरी हो गयी है पौधरोपण की," कलेक्टर महोदय ने अपने निज सचिव से पूछा।

"जी महोदय तैयारी पूरी है गड्ढे खुद गए हैं ट्री गार्ड आ गए हैं," शर्मा जी ने पूरी तैयारी की जानकारी कलेक्टर महोदय को दी ।

"सभी दलित बच्चों से पौधरोपण करवाना है मंत्री जी का विशेष आग्रह है," कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिए।

"जी सर पन्द्रह दलित बच्चों को तैयार कर लिया है," शर्मा जी ने कलेक्टर महोदय को बताया।

मंत्री जी दलित बस्ती में पहुँचे कलेक्टर महोदय की तैयारियों की प्रशंसा की। शानदार पौधरोपण कार्यक्रम के बाद मंत्री जी जाने लगे तो उन्होंने वहाँ पर उपस्थित लोगों से कहा, "अब ये आपकी ज़िम्मेवारी है कि ये पौधे बड़े पेड़ बनें आप लोगों को इनकी देखभाल करनी है।"

"जी महोदय हम लोग तो देखभाल करेंगे ही लेकिन ये आप भरोसा दें कि जब ये बड़े हो जाएँगे तो यहाँ पर इनको काट कर कोई बाज़ार या मॉल न बन जाए," एक  बुज़ुर्ग ने मंत्री महोदय की आँखों में आँखें डाल कर कहा।

मंत्री जी बग़ैर उस बुज़ुर्ग के सवाल का जवाब दिए वहाँ से खिसक गये।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
गीत-नवगीत
कविता
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में