टूट गया जब डाल से पत्ता उड़कर जा पहुँचा कलकत्ता भीड़ देखकर वह घबराया धूल –धुएँ से सिर चकराया. शोर सुना तो फट गए कान वापस फिर बगिया में आया॥