मार्च माह का आने वाला
क़रीब परीक्षा आई।
बंद करो अब मस्ती सारी
डटकर करो पढ़ाई॥
सुविधा से सारे विषयों की
समय-सारणी बनाओ।
पढ़ो उसी के अनुसार फिर
बिन घबराये, ध्यान लगाओ॥
इधर-उधर की बातों में आ
मन को ना उलझाना।
मन में जो भी संशय आये
मिल गुरुजी से सुलझाना॥
ध्यान लगाकर पढ़ोगे तो
पाठ दिमाग़ में छाये।
उत्तर सूझे सरलता से
प्रश्न कोई पूछा जाये॥
परीक्षा कोई भूत नहीं है
ना ही हौव्वा मानो।
अगली कक्षा में जाने की
यह सीढ़ी है जानो॥