परिभाषाएँ

16-11-2007

परिभाषाएँ

सुषम बेदी

क्या है प्यार?
शब्दों का जोड़तोड़
छंदमय उद्‌गार
या
सागर को आहवान देती
बधिर बेथोवन की नवीं सिम्फ़नी!

पीड़ा क्या है?
ओस की तरल बूँदें
ज्वालामुखी की दबी-घुटी साँसें
रात का घुल जाना
या पहाड़ का भरभराकर मिट्टी हो जाना!

गीत क्या है?
अंतड़ियों की चीख,
रेंगती हुई चींटियों का अद्‌भुत संयोजन
कंपकंपाती उंगलियों के थरथराते स्पर्श
या लय का सुरापान!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें