पानी का रंग

15-06-2019

पानी का रंग

भव्य गोयल

क्या ऋषियों का ध्यान कभी भंग नहीं होता,
क्या जो अलग हो जाए वह अंग नहीं होता,
क्या अकेलेपन का साथ कभी संग नहीं होता,
कौन कहता है फिर पानी में रंग नहीं होता,

 

प्रकृति ने बनाया हम सबको ही महान है,
पानी का रंग ना ही किसी के समान है,
क़तरे क़तरे को तरसता यह जहान है,
इसी रंग में बसती सबकी दिलोजान है,

 

बारिश का वह रंग जिससे दुनिया को प्यार है,
नदियों का रंग जिसका जगत करता दीदार है,
नैनो के अश्क का रंग जो कर देता इक़रार हैं,
हमारे तन-मन के भावों में जल ही तो सवार है,

 

यह रंग ना होता तो संसार कुछ नहीं होता,
कौन कहता है कि पानी में रंग नहीं होता।

1 टिप्पणियाँ

  • 15 Jun, 2019 07:41 AM

    shandaar rachna

कृपया टिप्पणी दें