उसने कहा माटी का तन है, तुच्छ नश्वर जीवन है। फिर जीवन को अमूल्य बताने लगा; मैंने पूछा, तुच्छ है तो अमूल्य कैसे? मुझे आत्मा शरीर समझाने लगा।