मेरे भैया

01-09-2021

मेरे भैया

डॉ. सुशील कुमार शर्मा (अंक: 188, सितम्बर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

(सरसी छंद )

सारे जग में सबसे सच्चा
वीर बहिन का प्यार।
राखी का ये बंधन प्यारा
ईश्वर का उपहार।
रेशम के धागे में बाँधा
बहिना तुमने वीर।
पलकों पर मैं तुम्हें रखूँगा
हर लूँगा सब पीर।
 
मेरे भैया तुम ही मेरे
बाबुल के आधार।
तुम ही मेरे जीवन रक्षक
तुमसे ही संसार।
मात पिता की सेवा करना
बस इतनी फ़रियाद।
रक्षाबंधन के दिन भैया
मुझको रखना याद।
 
वीर बहिन का पावन रिश्ता
ये तो है अनमोल।
राखी के पावन अवसर पर
मन में ख़ुशी हिलोल।
रेशम के पावन धागे से
बँधा हुआ संसार।
हर घर को सुरभित करता है
वीर बहिन का प्यार।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

काव्य नाटक
गीत-नवगीत
कविता
दोहे
लघुकथा
कविता - हाइकु
नाटक
कविता-मुक्तक
वृत्तांत
हाइबुन
पुस्तक समीक्षा
चिन्तन
कविता - क्षणिका
हास्य-व्यंग्य कविता
गीतिका
सामाजिक आलेख
बाल साहित्य कविता
अनूदित कविता
साहित्यिक आलेख
किशोर साहित्य कविता
कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
ग़ज़ल
बाल साहित्य लघुकथा
व्यक्ति चित्र
सिनेमा और साहित्य
किशोर साहित्य नाटक
ललित निबन्ध
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में