मेरा देश

22-02-2016

मेरा देश

निर्मल सिद्धू

स्वर्ग से सुन्दर देश मेरा है
सबसे बेहतर इसकी धरा है
देख के इसको लगता है जैसे

दुनिया के माथे पे मोती जड़ा है
स्वर्ग से सुन्दर देश मेरा है

हर ऋतु का यहाँ मेवा मिलता
हर मौसम का रूप है खिलता
पर्वत इसके सीस पे सोहे
तो सागर इसके चरण है धुलता
नदियों से जीवन रस छलके है

तो खेतों में सोना यहाँ बिखरा है
स्वर्ग से सुन्दर देश मेरा है

हँसते गाते रात और दिन हैं
धूम मचाते हर पल छिन हैं
दीवाली हो या हो दशहरा
खुशियों में डूबा जन-जीवन है
अमृत जैसी है संतों की वाणी

मानव से मानव का प्रेम खरा है
स्वर्ग से सुन्दर देश मेरा है

विश्व में जब था अंधेरा छाया
इसने ज्ञान का नूर फैलाया
दुनिया जब भी राह से भटकी
इसने प्रेम का पथ दिखलाया
आज भी जिसने इसको पुकारा

इसने उस पर हाथ धरा है
स्वर्ग से सुन्दर देश मेरा है

प्रेम और शान्ति से ये चाहे रहना
भले उसके लिये पड़े कुछ भी सहना
तो भी इसको कम न समझना
दुनिया वालो इसे कुछ मत कहना
वर्ना इसका इक इक योद्धा


मैदां में पूरे का पूरा उतरा है
स्वर्ग से सुन्दर देश मेरा है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

अनूदित कविता
कविता
कविता - हाइकु
नज़्म
ग़ज़ल
गीत-नवगीत
लघुकथा
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें