मानवता है बिखर गई

15-02-2021

मानवता है बिखर गई

अविनाश ब्यौहार (अंक: 175, फरवरी द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

दोहा ग़ज़ल
 
मानवता है बिखर गई, संबल बनें ज़रूर।
तब पथरीली राह के, कंटक होंगे दूर॥
 
दीपक तो जलता रहा, घुप्प अंधेरी रात,
तम से लड़ते थक गया, है बाती का नूर।
 
मैंने देखा आजकल, फूहड़ता का दौर,
लोगों में दिखता नहीं, थोड़ा-बहुत शऊर।
 
शोषण करना हो गया, बड़ों-बड़ों का शौक़,
दिखते ख़ाली हाथ हैं, दौलत है भरपूर।
 
सुघड़-सलोनी औरतें, घर को रखें सँभाल,
जिस्म नुमाइश ही दिखी, यद्यपि थी वह हूर।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता-मुक्तक
गीतिका
ग़ज़ल
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में