मैंने कुछ गालियाँ सीखी हैं

23-01-2016

मैंने कुछ गालियाँ सीखी हैं

डॉ. मनीष कुमार मिश्रा

मैंने पूछा –
इन दिनों नया क्या सीख रही हो

 
उसने कहा-
पता है
मैंने कुछ गालियाँ सीखी हैं
यहाँ की प्रादेशिक भाषा में

 
मैंने कहा –
तुम्हें गालियों की क्या ज़रूरत पड़ गयी

 

उसने कहा –
यहाँ अब देश नहीं
प्रादेशिकता महत्वपूर्ण होने लगी है
प्रादेशिक भाषा में गाली देने से ही
हम अपने सम्मान की रक्षा कर पाते हैं
पराये नहीं अपने समझे जाते हैं
इस देश के कई प्रदेशों में
आत्म-सम्मान से जीने के लिए
अब गालियाँ ज़रूरी हैं।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

नज़्म
कविता
कार्यक्रम रिपोर्ट
ग़ज़ल
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
सांस्कृतिक आलेख
सिनेमा और साहित्य
कहानी
शोध निबन्ध
साहित्यिक आलेख
सामाजिक आलेख
कविता - क्षणिका
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में