मैं कलूटी हूँ

01-04-2019

मैं कलूटी हूँ

प्रिया 'गुमनाम'

बड़े ही ख़ूबसूरत हो तुम
ख़ूबसूरत है ये सारा जहाँ
मुझसे कभी 
दिल मत लगाना 
ठगा हुआ महसूस करोगे 
क्योंकि मैं कलूटी हूँ 

मुझे कभी इंसाफ़ 
नहीं मिलेगा 
वो साला यूँ ही 
खुला घूमेगा 
क्योंकि मैं कलूटी हूँ 

मैं बदसूरत हूँ, मैं दाग़ी हूँ 
कभी तुम मेरी 
तारीफ़ मत करना 
अपनी  माँ से कभी मेरा 
ज़िक्र मत करना 
वरना वो पूछेंगी, 
"मैं कैसी दिखती हूँ?"
कहना उन्हें -
"मैं कलूटी हूँ"

सारा ज़माना मेरी 
खिल्ली उड़ाता है 
हर कोई अपना 
चेहरा छिपता है 
मैं भी... 
क्योंकि मैं कलूटी हूँ 

कभी मुझसे 
इज़हार मत करना 
ख़ूबसूरत लड़कियाँ हैं 
और भी यहाँ 
मैं तो कलूटी हूँ 
 
चोट लगने पर 
हर कोई पूछ लेता है 
मुझसे कोई नहीं पूछता 
क्यों...? 
क्योंकि मैं कलूटी हूँ 
         
परवाह नहीं है, 
किसी को मेरे हक़ की 
क्या ऐ ज़माने -
तुम दोगे  मेरा हक़ 
चल छोड़... 
फिर कहोगे मैं कलूटी हूँ 

मैं सुबककर रोऊँगी
मैं गिरूँगी 
लेकिन तुम कभी 
मुझे मत उठाना 
क्योंकि मैं तो कलूटी हूँ 

वो साला  आज भी 
घूरता है मुझे,
मैं बचने के लिए 
नक़ाब पहनती हूँ 
क्यों...? 
क्योंकि मैं कलूटी जो हूँ! 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में