क्या भूली??

21-02-2019

क्या भूली??

डॉ. शैलजा सक्सेना

खाने की मेज से
रसोई तक,
रसोई से खाने की मेज तक
कितने ही फेरे ले चुकी वो,
याद नहीं.. 

चलते-चलते रुकती है बीच में
भूला सा कुछ याद दिलाने की 
कोशिश में स्वयं को.. 

क्या ढूँढ रही थी???
सब्जी काटने का चाकू
या
अपना कोई भूला सपना?? 

कहाँ रख कर भूल गई???
नमक की शीशी
या 
अपना अस्तित्त्व??

क्या लाने उठी थी??
पानी का गिलास 
या
अपनी बची -खुची ताकत?? 

भूली सी खड़ी रहती है कुछ क्षण,
फिर पुकार पर किसी की
चल पड़ती है
सोचना भूल कर। 

घूमती है उसी घेरे में,
ज़िंदगी के फेरे में..

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

लघुकथा
साहित्यिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
कविता
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
नज़्म
कहानी
कविता - हाइकु
कविता-मुक्तक
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो