कोलाहल की साँसें

15-12-2020

कोलाहल की साँसें

अविनाश ब्यौहार (अंक: 171, दिसंबर द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

रात हुई और
थम गईं 
कोलाहल की साँसें।
 
गाड़ियों के हार्न दिन में
बजते रहे हैं।
कई शादियाँ-बाराती
सजते रहे हैं॥
 
आँख का
काजल चुराएँ–
निर्दोषों को फाँसें।
 
ज़हर घुला हुआ है
यानि अब हवाओं में।
प्रदूषण के दंश मिलते
इन फ़िज़ाओं में॥
 
है दमा हुआ
बरगद-पीपल को
रह रह खाँसे।
 
शीलभ्रष्ट लोगों का
जमघट सा लगा हुआ।
भौंचक्का है देश
अपनों से ठगा हुआ॥
 
निर्मम है ये वक़्त
फेंकता-
पासे पर पासे।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता-मुक्तक
गीतिका
ग़ज़ल
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में