कोई अज्ञात है

01-07-2021

कोई अज्ञात है

राहुलदेव गौतम (अंक: 184, जुलाई प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

तड़पता है कहीं दूर
अज्ञात में बादलों के तले
मेरे हृदय की खंडित ध्वनियाँ
भेद उर रात्रि का
उठता है धुआँ
जैसे एकांत किसी बसेरे में।
 
बस समेटता हूँ
क्षण-क्षण मैं
अपने शब्दों की तान
किन्तु कोई छेड़ गया है
आज भोर में ध्रुपद गान
कौन करता है प्रतिदिन
मेरे ऊपर यह एहसान
मैं फिर बँट जाता हूँ
जगह-जगह
विगत स्मृतियों पर दे ध्यान।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में