ख़ुशीपुर

प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' (अंक: 187, अगस्त द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

(इस कविता में देखिए कैसे हिन्दी का सफ़र, अंग्रेज़ी के सफ़र में बदल जाता है!)
 
पासपोर्ट, वीज़ा, टिकट
सब जारी है . . . 
सफ़र की पूरी
तैयारी है . . . ।
 
छोटा भाई
पेटी बाँध,
अदब से बोले–
"आई सफ़र-इंग,
टू ख़ुशीपुर।"
 
मोटा भाई क्यों पीछे रहते
डबल अदब से
बग़ल से बोले–
"ई सफ़रिंग इन होल वर्ल्ड,
एण्ड इन ख़ुशीपुर।"
 
सारी सच्चाई हुई बखान
सभी सफ़र में,
सभी सफ़रिंग . . . 
मन्ज़िल सबकी
एक ख़ुशीपुर,
जेब में सबके
पते हज़ार . . . !
 
हाय! री किस्मत!
ख़ुशी पुकारे–
"मुझको ढूँढ़ें
गली बाज़ार,
मैं घर पे बैठी
देखूँ बाट . . . !"

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
कविता-चोका
कविता
लघुकथा
कविता - क्षणिका
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो