कौन है दोषी?

23-02-2015

कौन है दोषी?

मधु शर्मा

आज फिर बिस्तर से बाहर निकलते-निकलते दोपहर होने को आईI वैसे उसकी आँख तो आठ-साढ़े आठ बजे तक खुल जाती है, मगर हर रोज़ वही पुरानी यादों की लड़ी एक बार जब शुरू होती है तो रुकने का नाम ही नहीं लेती।

यह सिलसिला पिछले 4 -5 सालों से यूहीं चल रहा है।

शुरू-शुरू में उसने इसे 'मिड-लाईफ़-क्राइसिस’ समझ नज़रअंदाज़ कर दिया। फिर कभी बेरोज़गार होने का, कभी तलाकशुदा होने की वज़ह से अकेलेपन का दोष भगवान पर थोपना शुरू कर देता। मगर वो भूल गया था कि उसकी बीवी जब बच्चों को लेकर अलग हो गयी थी तो उसने कितनी लम्बी चैन की साँस ली थी?

ज़िम्मेवारी से वो शुरू से ही बचता आया था। तभी तो घरवालों ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी 20 साल की उम्र में ही शादी कर दी थी। और जब न बीवी रही, न बच्चे, न कोई नौकरी, तो कभी इधर, कभी उधर,कभी दोस्तों के साथ मस्ती करता लापरवाही से ज़िन्दगी काट रहा था। मगर ऐसे आदमी के दोस्त भी ज़्यादा दिन कहाँ नहीं टिकते हैं। अब बिस्तर पर पड़ा-पड़ा अपनी इस हालत का ज़िम्मेवार (ख़ुद को छोड़ कर) कभी अपने घरवालों को, कभी भगवान को, कभी दोस्तों को और कभी सरकार को ठहराता रहता है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
किशोर साहित्य कहानी
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में