कठिन विदा

03-05-2012

विचलित मन में कातर साँसें
कम्पित तन मे आतुर आहें ।
मौन हैं कितने भाव हृदय में
मुकुलित पथ पर पाथर राहें ।

हृदय विदीर्ण निरख घन छाये
कैसे टूटा वाद्य बजायें ।
मुख ललाम सा पुण्य धाम सा
फिर क्यूँ गुम सुम हुईं दिशायें ।

कण्ठ रूँधा है कठिन विदा है
कोई न शब्द अधर पर आयें ।
शब्द छिन रहे द्रवित नयन हैं
बोलो किस से क्या बतलायें ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में