औरतों को चूड़ियाँ बहुत भाती हैं। बड़े शौक़ से पहनती है। जब चाहें चूड़ियाँ खनकाती हैं। पर आप शायद भूल रहे हैं। तो याद दिला दूँ। उन्हें सैंडल भी बहुत भाती है। बड़े शौक़ से पहनती हैं। और ज़रूरत पड़ने पर बहुत ज़ोर से बजाती हैं।