जीवन का उद्देश्य

15-04-2021

जीवन का उद्देश्य

राजनन्दन सिंह (अंक: 179, अप्रैल द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

जीवन का उद्देश्य
वैसे तो कुछ भी नहीं
प्रकृति और सृष्टि का 
एक अंग बने रहना मात्र है
हमने स्वयं को उत्पन्न नहीं किया 
प्रकृति ने हमें रचा है
उस जगह उस रूप में
उन परिस्थितियों में
जहाँ हमारी उपयोगिता है
प्रकृति ने हमें रखा है
फिर हम क्या?
हमारे उद्देश्य क्या?
ईश्वर की प्राप्ति भी नहीं
बल्कि ईश्वरत्व की प्राप्ति
सामर्थ्य प्राप्त करो
और प्राणी जगत को
प्राणी हित में कुछ दो
कुछ भी दे दो
कोई साधन
कोई विद्या
कोई राह
कोई चाह 
या फिर कुछ और
जो तुम दे सको
वही ईश्वरत्व है
वही तत्व है
जीवन है
जीवन का उद्देश्य है

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
सांस्कृतिक आलेख
कविता
किशोर साहित्य कविता
हास्य-व्यंग्य कविता
दोहे
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
बाल साहित्य कविता
नज़्म
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में