हम ऐसे देश के वासी हैं...

14-12-2014

हम ऐसे देश के वासी हैं...

मधु शर्मा

हम ऐसे देश के वासी हैं,
जहाँ "पे" तो अच्छी ख़ासी है,
मगर...
मगर किश्तों और "बिल्स" भरने के बाद,
रह जाती ज़रा सी है!

 

"लंच-बॉक्स" में नरम-नरम पराठों की बजाए,
मिलतें हैं रूखे-सूखे "सैंडविच",
और शाम को घर लौटने पर
मिलती रोटी बासी है!

 

पानी, बिजली और गैस की कमी नहीं यहाँ,
मगर...
मगर अपनों को पीछे छोड़ आयें हैं,
इस बात की उदासी है!

 

रात दिन चहल-पहल है बाहर,
आज़ादी है पीने-पीलाने की,
मगर...
मगर घर के अन्दर सन्नाटा है,
और रूह प्यासी की प्यासी है!

 

वहाँ दो सौ साल ग़ुलामी सही इनकी हमने,
मगर...
मगर यहाँ "ब्राउन" चमड़ी "व्हाईट" चमड़ी की
अभी भी दासी है!

 

हम ऐसे देश के वासी हैं,
जहाँ "पे" तो अच्छी ख़ासी है...

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
किशोर साहित्य कहानी
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में