घिनौना बदलाव

01-01-2015

घिनौना बदलाव

मधु शर्मा

रेनू की जेठानी की बहू एक दिन अपना सामान बांध, बच्चों सहित अचानक घर छोड़ कर चली गई। यह समाचार मिलते ही रेनू उनके घर अफ़सोस करने पहुँच गई। वहाँ एक-डेढ़ घंटा सहानुभूति जता जब वापिस घर लौटी तो यह ख़बर सुनाने को उतावली हुई रेनू झट से फोन पर फोन मिलाने लगी... कभी अपनी बहनों को, कभी सहेलियों को। उसकी आवाज़ में उसकी ख़ुशी साफ़ ज़ाहिर हो रही थी।

इस घटना के लगभग दो सप्ताह बाद रेनू को डॉक्टर के यहाँ जाना पड़ा। उसके डॉक्टर की सर्जरी उसकी जेठानी के घर के ही पास थी। जैसे ही वह कार दौड़ाती उनके घर के आगे से गुज़री तो एक नज़ारा देख उसका चेहरा पीला पड़ गया। क्या देखती है कि जेठानी की वही बहू अपने बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए अपनी कार में बिठा रही है और उसकी जेठानी दरवाज़े पर खड़ी उन सबको ख़ूब हाथ हिला-हिला कर हँसती हुई बाए-बाए कर रही है।

उस दिन घर वापिस आकर रेनू ने बहुत टूटे मन से अपना फ़ोन सारा दिन रिसीवर से हटाए रखा।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

किशोर साहित्य कहानी
कविता
सजल
हास्य-व्यंग्य कविता
लघुकथा
नज़्म
कहानी
किशोर साहित्य कविता
चिन्तन
सांस्कृतिक कथा
कविता - क्षणिका
पत्र
सम्पादकीय प्रतिक्रिया
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
एकांकी
स्मृति लेख
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में