उदित होता हुआ
नन्हा लाल सूरज
एक दिशा की पहचान है
यह पूरब है
एक दिशा है
इसी तरह उत्तर
दक्षिण पश्चिम
उपर-नीचे दाँए-बाँए भी
एक दिशा है
हर कर्म हर स्वभाव
हर जीव हर जीवन
हर उन्नति
हर अवनति की
एक दिशा है
अज्ञान भी एक दिशा है
और ज्ञान की भी
एक दिशा है