दिल में मचलते हैं मेरे  अरमान क्या करें

01-07-2020

दिल में मचलते हैं मेरे  अरमान क्या करें

निज़ाम-फतेहपुरी (अंक: 159, जुलाई प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

दिल में मचलते हैं मेरे  अरमान क्या करें
हम ख़ुद से हो गए  हैं  परेशान क्या करें


कश्ती हमारी टूटी  है  दरिया है बाढ़ पर
मझधार में ही आ गया तूफ़ान क्या करें


दामन में लग न जाए कहीं डर है दाग का
पीछे पड़ा हुआ  है  ये  शैतान क्या करें


ज़ालिम को इतनी छूट भी अच्छी नहीं ख़ुदा
शहरों को होते देखा  है वीरान क्या करें


झूठी है ज़िंदगी  यहाँ  मरना सभी को है
ये जान कर भी बन गये अनजान क्या करें


दौलत कमा के हमने बहुत कुछ बना लिया
जाना है खाली हाथ ये सामान क्या करें


कल क्या निज़ाम होगा किसीको ख़बर नहीं
फिर भी है भूला मौत को इंसान क्या करें

– निज़ाम-फतेहपुरी

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
गीतिका
कविता-मुक्तक
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में