दीपक माटी का

14-10-2014

दीपक माटी का

गोवर्धन यादव

तुम हो सोने की वाटिका
तो मैं हूँ नन्हा दीपक माटी का

तुम प्रभात के साथ मिल
अलख जगाने आयी हो
जिसके रव में कोई
कवि रोता है या हँसता है

मेरा अस्ताचल का साथ
मानो भारी निद्रा लाया है
जिसका कण कण भी
आँखों में आंजे सोता है

दुनियां भी कितनी बौराई है
या फिर कोई पागलपन है
कोई कहता मिट्टी सोना हो गया
कोई कहता सोना मिट्टी हो गया

यदि ये अन्तर एकाकी हो जाये
तो दुनियां निर्विकार हो जाये

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ललित कला
कविता
सामाजिक आलेख
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
सांस्कृतिक कथा
ऐतिहासिक
पुस्तक समीक्षा
कहानी
स्मृति लेख
लघुकथा
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में