चोट गहरी है जो दिखती नहीं है

11-10-2016

चोट गहरी है जो दिखती नहीं है

समीर कुमार शुक्ल

चोट गहरी है जो दिखती नहीं है
मगर आराम से रहने देती नहीं है

कई बोझ है उम्र के कंधों पे मेरी
कमर अब मुझे उठने देती नहीं है

उकसाकर ख़ुदकुशी की ख़ातिर
दुनिया अब उसे मरने देती नहीं है

हुनर तेरा है तूँ ही तराश उसको
तालीम सब कुछ तो देती नहीं है

सख़्त लहजों में हुई है परवरिश
जो बदज़बानी करने देती नहीं है

नर्गिस के खियाबां से मोहब्बत
मुझे ज़मीं से उखड़ने देती नहीं है

(नर्गिस= एक किस्म का फूल)
(खियाबां= पुष्पवाटिका)

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में