चिड़िया

15-07-2021

चिड़िया

मंजु आनंद (अंक: 185, जुलाई द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

चिड़िया चहचहाती है,
नन्हे को उड़ना सिखाती है!
नन्हा कुछ घबराता है,
उड़ने से कतराता है!
नन्हे के पंख पकड़ती है,
थोड़ा उसे झिड़कती है!
नन्हा उड़ना सीख जाता है,
थोड़ा अकड़ता है फिर मुस्कुराता है,
पंख फैला देखते-देखते दूर नभ मे उड़ जाता है,
चिड़िया गर्दन उठाती है अपने पर इतराती है!
दिन साँझ में ढल जाता है,
चिड़िया का मन घबराता है,
नन्हा फिर नहीं आता है,
चिड़िया जड़ हो जाती है,
गर्दन झुका मन को यूँ समझाती है,
बड़ा हो गया नन्हा मेरा,
यह नया घोंसला बनाएगा,
अपने नन्हे को उड़ना सिखायेगा!
यही सिलसिला चलता रहेगा, 
बस यूँही-बस यूँही,
चिड़िया फिर चहचहायेगी, 
नन्हे को उड़ना सिखायेगी!

1 टिप्पणियाँ

  • 13 Jul, 2021 08:05 AM

    बहुत सुंदर मार्मिक कविता । जीवन की सच्चाई का बयान कितनी सटीक शब्दों में कर दिया ।,कितना सार छुपा है कविता में । सच है परिंदों से हमें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलता है । बहुत बहुत बधाई आपको । यूँही लिखते रहिएगा ।

कृपया टिप्पणी दें