ब्राईड ग्रूम बनाम ब्राईड ब्रूम

30-05-2016

ब्राईड ग्रूम बनाम ब्राईड ब्रूम

डॉ. उषा रानी बंसल

20 नवम्बर 2002 को हमारे पुत्र आशीष की शादी थी। उसकी बहिन, हमारी बिटिया अपने पाँच साल के बेटे गोविंद तथा आठ वर्ष की बेटी वसुधा के साथ बनारस आई।

जयमाल के बाद जब दुल्हा-दुल्हिन स्टेज पर बैठे थे तब आशीष के दोस्तों को शरारत सूझी। उन्होंने वसुधा को बहला-फुसला कर यह कहने को तैयार कर लिया कि स्टेज पर बैठी अपनी मामी से जा कर कहे कि "किस द ब्राईड ग्रूम (Kiss the Bride groom)"। एक मित्र उसे स्टेज पर ले गया। जा कर बोला भाभी जी ये कुछ कहना चाहती है। वसुधा घबरा गई और बोली "प्लीज़ किस दा ब्राईड ब्रूम।(Kiss the Bride broom)"। आशीष ने घूर कर दोस्तों को देखा।

दोस्त तो तेज़ी से स्टेज से भागा। बेचारी वसुधा समझ ही न पाई कि क्या हुआ?

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

सामाजिक आलेख
ऐतिहासिक
सांस्कृतिक आलेख
सांस्कृतिक कथा
हास्य-व्यंग्य कविता
स्मृति लेख
कविता
ललित निबन्ध
कहानी
यात्रा-संस्मरण
शोध निबन्ध
रेखाचित्र
बाल साहित्य कहानी
लघुकथा
आप-बीती
वृत्तांत
हास्य-व्यंग्य आलेख-कहानी
बच्चों के मुख से
साहित्यिक आलेख
बाल साहित्य कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में