बारिश की ऋतु आ गई

15-06-2021

बारिश की ऋतु आ गई

अविनाश ब्यौहार (अंक: 183, जून द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

दोहा ग़ज़ल
 
बारिश की ऋतु आ गई, गरज रहे हैं मेह।
रिमझिम -रिमझिम बूँद से, नहा रही है देह।।
 
दादुर-झींगुर गा रहे, हैं पावस के गीत,
पौधों-पत्तों को मिला, हरियाली का नेह।।
 
बारिश की बौछार से, सिहर उठे हैं गात,
चट्टानें धुलने लगीं, औ धुलते हैं गेह।
 
भोजन रक्खा थाल में, बना नहीं है स्वाद,
खाना हो तो चाटिए, आमों का अवलेह।
 
ख़्वाहिश सोने सी तपी, उसका रंग न रूप,
कैसे हो साकार अब, होगी अगर विदेह।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

गीत-नवगीत
कविता-मुक्तक
गीतिका
ग़ज़ल
दोहे
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में