बापू के बन्दर

16-10-2007

बापू के बन्दर

के.पी. सक्सेना 'दूसरे'

1.
याद दो दिन साल में,
यूँ ही तुम्हें करते नहीं
बिन तुम्हारे नाम के
हम फूलते फलते नहीं,
 
हो ना जाएँ आपके
’पदचिह्न’ धूमिल इसलिए,
पूजते बापू उन्हें
उनपर कभी चलते नहीं।
 
2.
देख सुनकर भी
ना पहला बोलता
 
दूसरा सुनता नहीं
जो बोलता
 
चौंकते क्यों
सीख ये तुमने ही दी,
 
तीसरा सुनकर
ना आँखें खोलता

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें