अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’

01-09-2021

अनुभूतियाँ–001 : 'अनुजा’

प्रीति अग्रवाल 'अनुजा' (अंक: 188, सितम्बर प्रथम, 2021 में प्रकाशित)

1.
हर लम्हा है मंज़िल,
अरे बेख़बर!
ये न लौटेगा फिर,
इसे ज़ाया न कर!!
 
2.
कहाँ पहुँचने की जल्दी, में
मसरूफ़ थे....
जो फ़ुर्सत मिली,
तो अब सोचते हैं.....।
 
3.
मेरी रूह को न बाँधो,
थकोगे तुम्हीं...
क्या हवाएँ  बँधी हैं,
या बँधेंगी कभी......!!
 
4.
आज़माएँगे भी, ये जो
अब तक पढ़ा है....
या इम्तिहानों में ही,
ज़िंदगानी कटेगी....?
 
5.
यूँ पलकों पे अपनी,
बिठाना सँभल.......
हमें, नज़रों से गिरना,
गवारा नहीं!
 
6.
बातों का क्या,
वो तो कोई भी सुन ले.....
जो चुप्पी सुने,
सच्चा साथी वही है!
 
7.
मेरे बारे में, कुछ भी,
किसी से न कहना....
मुझे कोने में दिल के,
तुम रखना छुपाकर.....।

8.
'मैं ठीक हूँ', चाहे
सौ बार दोहरा लूँ.....
तुम पकड़ लोगे झूठ,
तुम मुझे जानते हो!

9.
पलकों तक आए,
पर छलके नहीं.....
लो फिर हमनें, आँसू
पिए आज हँसकर!

10.
चलो बाँट लें,
आधी-आधी सज़ाएँ....
जो बढ़ती हो, तुम
मेरे हिस्से में दे दो!

11.
बहकी-बहकी है चाल,
गुनगुनाता है मन.....
मुहब्बत की तितली ने
जब से छुआ है....!

12.
जबसे नैनों में, तुमने
बसेरा किया....
उड़ी नींद, उसका,
ठिकाना छिना....!

13.
सब्र बेशुमार!
......भला क्या करूँगी?
वो जानता था, मुझको
ज़रूरत पड़ेगी!

1 टिप्पणियाँ

  • प्रीति की क्षणिकाएँ बहुत पसंद आयी हार्दिक बधाई।

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता - हाइकु
कविता-चोका
कविता
लघुकथा
कविता - क्षणिका
सिनेमा चर्चा
कविता-ताँका
हास्य-व्यंग्य कविता
कहानी
विडियो
ऑडियो