अधूरा आदमी

15-03-2021

अधूरा आदमी

सुमन कुमार घई (अंक: 177, मार्च द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

वह
अपनी हर बात अधूरी छोड़
आगे बढ़ जाता है
संतुष्ट . . .
पूर्णता के आभास से विश्वस्त
छोड़ जाता है
तो एक प्रश्नचिह्न
हवा में लटका हुआ
अपना सर पटकता हुआ!

प्रश्नचिह्न . . .
पूर्णता के आभास को भोगने के लिए
पूर्णविराम बनने के प्रयास में
शून्य में खोजता रहता है
अपने जन्मदाता का विश्वास
जो अधूरेपन के कुहासे पर टिका है!

पर अधूरा आदमी विश्वस्त है
उसका मार्ग प्रशस्त है
कुहासे तो प्रश्नचिह्नों के लिए होते हैं
वह तो पूर्णविराम है!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कहानी
कविता
साहित्यिक आलेख
पुस्तक समीक्षा
पुस्तक चर्चा
किशोर साहित्य कविता
सम्पादकीय
विडियो
ऑडियो
लेखक की पुस्तकें