आख़िरी किसान

01-12-2019

आख़िरी किसान

नीतीश सिंह (अंक: 145, दिसंबर प्रथम, 2019 में प्रकाशित)

खेत-मेठ झूठे,राज-काज परदेस का,
गोरू-गाड़ी छूटे, ओत-प्रोत अमीरी का।


बैठो,
मेढ़ पर भूख ख़त्म हुई
लिख-पढ़ कर क्या आयाम बनाएँ।
मेरी मिट्टी दबी है, 
सुनो!


सजे-मंझे हैं, बाज़ार- व्यापार से
फूट पड़े रोशनदानों में
अबकी हरियाली में खेत-प्रहर कहाँ
मिट्टी पर धान की टोकरियाँ कहाँ!
काठ-पहिये पर ज़ोर नहीं,
सूजे हुए स्पर्श हाथों का
क्रोध-मुक्त वाली परस्परता,
किसान-चरवाहों में अब कहाँ!


बैलों के हुडदंग में
चुंबन की मार
हाट-पाल सुस्त सब
दबे पाँवों की खोज कहाँ!


अनाज की बोरियों में
लिपटी तलब का भार
लय को खोती,
साख को सँवारती कहाँ!
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में