विशेषांक: फीजी का हिन्दी साहित्य

20 Dec, 2020

एक छोटी सी पोटली
एक मीठा सा सपना
लेकर झगरू
चला सात समुद्र पार
बारह सौ मील दूर
जब आँख खुली
तो पाया रमणीक द्वीप
साहब का कटीला चाबुक
और भूत लैन में
एक अँधेरा कमरा
रोया, गाया, भागा,
बहुत चिल्लाया
अपने को कोसा
लेकिन तोड़ न पाया
वो समुद्री पिंजरा!
दिन, रात, महीने, साल
धीरे-धीरे बीते
गिरमिट की काली रात
घाव के ऊपर घाव
और इज़्ज़्त भी लुट गई
जटायू की भाँति
कट गए पंख
जब पिंजरा खुला
अकेला तट पे पड़ा
वो उड़ न सका
फिर छूटी पोटली
और रेत हुआ  सपना॥
 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

इस विशेषांक में
बात-चीत
साहित्यिक आलेख
कविता
शोध निबन्ध
पुस्तक चर्चा
पुस्तक समीक्षा
स्मृति लेख
ऐतिहासिक
कहानी
लघुकथा
ऑडिओ
विडिओ